ऑटो से बदरीनाथ धाम के लिए जा रहे यूपी के युवकों का परिवहन विभाग ने किया चालान

February 1, 2023 | samvaad365

उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले युवक ऑटो से ही बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे वहीं परिवहन विभाग पौड़ी की टीम ने उन्हें शहर में रोककर ऑटो को सीज कर दिया है. संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पंजीकृत ऑटो जो सिद्धबली मंदिर कोटद्वार में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और सिद्धबली से पौड़ी पहुंचे। उनकी टीम के द्वारा जब शहर में चैकिंग की जा रही थी तो ऑटो को रोककर पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले हैं और कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर दर्शन करने आए थे और वहां से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए साथ ही बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद है। अनीता चंद ने बताया कि यह ऑटो पहाड़ी क्षेत्रों के चलने के लिए अधिकृत नहीं है जिस तरह से वह पौड़ी पहुंचे हैं तो नियमानुसार उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें :  उत्तराखण्ड की “मानसखण्ड” झांकी को मिला प्रथम स्थान, दिल्ली में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्राप्त किया पुरस्कार

85328

You may also like