गढ़वाल और कुमाऊं में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज होंगे स्थापित- अनिल बलूनी

October 5, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में अब जल्द इंटरनेट की रफतार तेज होगी । जिसको लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहल करने जा रहे हैं । जिसके तहत गढ़वाल और कुमाऊं में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होंगे। बता दे की अनिल बलूनी ने सोमवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेेखर से भेंट की। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में बड़े शहरों में बड़ी कंपनियों में काम कर रहे उत्तराखंड के युवा घर लौट कर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत बेहद महसूस हो रही है।उन्होनें कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों के बीच अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलने से जहां रोजगार की राह आसान होगी तो दूसरी ओर औद्योगिकीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाएं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी सहमति दे कहा कि इस दिशा में जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी ।

संवाद365,डेस्क

67342

You may also like