देहरादून की सड़कों पर उमड़ा बेरोजगारों का सैलाब, CBI जांच की मांग को लेकर किया सचिवालय घेराव

September 7, 2022 | samvaad365

देहरादून की सड़कों पर बेरोजगारों का सैलाब उमड़ पड़ा। बेरोजगारों की भीड़ इतनी थी पुलिस भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। सड़कों पर उतरे ये बेरोजगार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ व उत्तराखंड के अन्य जिलों से आये थे। रोजगार पाने के लिए सालों से तैयारी कर रहे इन युवकों का सब्र जवाब दे गया, जिस कारण उन्होंने सड़को पर एक महाक्रोश रैली निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बेरोजगार बोले यूकेएसएससी में घोटाला, वन दरोगा में घोटाला, विधानसभा में घोटाला जहां देखो वहां घोटाला ही घोटाला देखने को मिल रहा है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने निकाली रैली

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने एक महाआक्रोश रैली बुलाई। इस रैली में प्रदेश के हर जिले से हजारों की तादात में बेरोजगार पहुंचे। महा आक्रोश रैली अपने आक्रोश के साथ परेड ग्राउंड से शुरू हुई और सचिवालय की ओर कूच करने लगी। महा आक्रोश रैली में भीड़ इतनी थी कि पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बेरोजगार संघ की मांग है कि स्नातक स्तर की परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित की जाए। जिन भर्तियों में एसटीएफ या अन्य जांच चल रही है उनकी जांच सीबीआई या फिर सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के किसी सिटिंग जज की निगरानी में की जाए। प्रदेश की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को दिए जाने वाले 30 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की बजाय अध्यादेश लाकर महिलाओं के साथ न्याय करे। यूकेएसएसएसी और यूकेपीएससी की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए सभी परीक्षाओं को एक ही पाली में करवाया जाए। पेपरों की छपाई आयोग के भीतर ही उच्च स्तरीय सुरक्षा में हो ताकि लीक का चांस ही न बने, जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी पाई जाती है उनपर रोक लगाकर कठोर कार्रवाई हो, नकल रोधी कानून का ड्राफ्ट युवाओं के सामने प्रस्तुत करें ,सभी बैकडोर की भर्तियों पर रोक लगाई जाए तरीके से भर्ती करें, उच्च शिक्षा सहायक प्राध्यापक भर्ती में एपीआई स्कोर को तत्काल हटाया जाए यू सेट का वर्षवार आयोजन हो।

इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि जब जब छात्र सड़कों पर उतरे हैं अच्छी अच्छी सरकारें हिल जाती हैं। देहरादून की महाआक्रोश रैली में भी बेरोजगार युवाओं ने कुछ इसी तरह का संदेश सरकार को देने का काम किया है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए युवक ने चली ये चाल, मुकदमा दर्ज

81027

You may also like