उत्तराखंड को भी लगी ठगी की हवा,स्विफ्ट जीतने के चक्कर में फौजी ने गंवाए छह लाख,पढ़े पूरी ख़बर

January 11, 2019 | samvaad365

इनाम में निकले ब्लूटूथ और स्विफ्ट कार के लालच में एक फौजी ने छह लाख गंवा लिए। पीड़ित को जब अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो तब तक वो 6 लाख गंवा चुका था।

रूड़की में राजू नाम के फौजी के अनुसार एक हफ्ते पहले उसके मोबाइल पर कॉल आई थी, जिसमें उसके नंबर पर इनाम में ब्लूटूथ निकलने की बात बताई गई। कॉल करने वाले ने पीड़ित से उसका एड्रेस भी ले लिया। बाद में उसे फिर कॉल आई जिसमें ब्लूटूथ के साथ स्विफ्ट कार जीतने की बात बताई गई। कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि कार लेने के लिए उन्हें 40 हजार रुपये जमा करने होंगे, साथ ही अपने पिता का अकाउंट नंबर भी बताना होगा। बाद में ये रकम वापस कर दी जाएगी। इसके बाद जो भी हुआ, वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

झांसे में आकर फौजी ने कॉलर को अपना और अपने पिता का अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया। इसके बाद फौजी के पास कई कॉल आई और ठगों ने उनसे करीब छह लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए, लेकिन जब कई दिन बीत जाने के बाद भी फौजी के पते पर कार नहीं पहुंची तो उसका माथा ठनका। पीड़ित ने कॉलर्स के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद था। जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए मामला साइबर सेल हरिद्वार को सौंप दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़े- दूध में मलाई न देने पर चलाई गोली, गर्दन में गोली फंसने से आफत में आई युवक की जान

यह ख़बर भी पढ़े- भारत गौरव यात्रा का स्वागत करेगी एबीवीपी,उत्तराखंड की संस्कृति से कराएंगे रूबरू

देहरादून/संध्या सेमवाल

29841

You may also like