उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न ,जानें लिए गए बड़े फैसले

October 12, 2021 | samvaad365

आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्तवपूर्ण फैसले लिए गए । आइए बताते हैं आपको बैठक में लिए गए जरूरी फैसले ।

पहला फैसला : आशा बहनों को हर महीने साढ़े 6 हजार खाते में आएंगे। उनके मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और 500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।आंगनबाड़ी कार्यकत्तियो के मानदेय को लेकर सीएम को कैबिनेट ने अधिकृत किया वो फैसला लेंगे

दूसरा फैसला : कैबिनेट मीटिंग में अगला फैसला सस्ता गल्ला व्यापारियों के लिए है। सस्ते गल्ले के व्यापारियों को राहत दी गई है। वित्त विभाग 14 करोड़ रुपये खाद्य विभाग को देगा, जिसका जल्द भुगतान कर दिया जाएगा

तीसरा फैसला : मीटिंग में सोमेश्वर अस्पताल को उच्चीकरण कर 100 बेड बनाने का फैसला लिया गया

चौथा फैसला : कैबिनेट मीटिंग में उपनल कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। 10 साल से ऊपर सेवा वालों को 3 हज़ार और 10 वर्ष से कम वालों के मानदेय में 2 हज़ार की बढ़ोतरी की गई। साथ ही हर वर्ष वेतन में वृद्धि के लिए वित्त विभाग मैकेनिजम बनायेगा

इसके अलावा लिए गए फैसले 

  • सोमेश्वर अस्पताल के उच्चीकरण पर मंत्रिमंडल ने दी सहमति, 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड किया गया।
  • विधायक निधि से कटने वाली प्रशासनिक मद में 2 फीसदी धनराशि को घटाकर किया गया 1 फीसदी।
  • ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 किये जाने के मामले पर मंत्रिमंडल में लगाई मुहर।
  • राजकीय स्कूलों, महाविद्यालय के 10वीं और 12वीं और उच्च शिक्षा की छात्राओं को तीन लाख टैबलेट वितरित किए जाने पर सहमति दे दी है।
  • उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायालय में कुछ पदों के सृजित करने की बात पर मंत्रिमंडल में लगाई मुहर।
  • खरीद सत्र 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर मंत्रिमंडल ने दी सहमति।– उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नियमावली में किया जाएगा संशोधन।
  • राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में पदों के सृजन के लिए मंत्रिमंडल ने दी सहमति।
  • उत्तराखंड पंचायती राज विभाग में पदों को किया गया सृजन– वित्त विभाग के ऋण एवं नगद प्रकोष्ठ में 5 पदों के सृजन को मिली स्वीकृति।

संवाद365,डेस्क

67763

You may also like