उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेटी ने पेश की नजीर, ड्राइवर संक्रमित न हो, खुद गाड़ी चलाकर पहुंची अस्पताल

December 20, 2020 | samvaad365

देहरादून: कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की बड़ी बेटी ने शनिवार को एक बड़ी नजीर पेश की। उनके ड्राइवर को उनसे कोरोना संक्रमण न फैले, इसीलिए वह खुद अपने सीएम पिता एवं मां के साथ खुद गाड़ी चलाकर दून अस्पताल पहुंची।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, उनकी पत्नी एवं बेटी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गये। शनिवार को उन्हें शाम को दून अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए आना था. करीब साढ़े तीन बजे उनकी सुरक्षा में लगी टीम अस्पताल पहुंची और यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, सीएम के डाक्टर डा. एनएस बिष्ट यहां पहले से मौजूद थे। शाम करीब चार बजे चार गाड़ियां अस्पताल पहुंचती है।

एक प्राइवेट गाड़ी बीच में थी। इसमें सीएम की बेटी खुद ड्राइव कर रही थी, तो सीएम उनकी बलग वाली सीट और उनकी पत्नी पीछे बैठी थी। डाक्टर एवं नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ यह नजारा देखकर चकित रह गये.

बताया गया कि ड्राइवर संक्रमित न हो, इसीलिए बेटी ने खुद अपनी निजी गाड़ी चलाकर अस्पताल आने का फैसला किया। इस फैसले का तमाम चिकित्सकों एवं स्टाफ ने सराहना की। वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा. बीएन त्रिपाठी ने तीनों का सीटी स्कैन किया। उसके बाद चिकित्सकीय परामर्श लेने के बाद बेटी गाड़ी चलाकर वापस माता पिता को ले गई।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ने क्राफ्ट बाजार का किया आयोजन

56782

You may also like