हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ने क्राफ्ट बाजार का किया आयोजन

December 20, 2020 | samvaad365

हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की ओर से आयोजित क्राफ्ट बाजार (हस्तशिल्प) मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न राज्यों के शिल्पकारों ने हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाएं हैं.

अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया, इस मौके पर हरबीर सिंह ने कहा कि हस्तनिर्मित वस्तुओं को बनाने और बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले शिल्पकारों को क्राफ्ट बाजार मेले के माध्यम से एक स्थान मिला, उन्होंने कहा कि ऐसे मेले के आयोजनों से स्टॉल लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कारीगरों की कला को बढ़ावा मिलता है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर बनाने की मुहीम भी रंग ला रही है. हस्त शिल्प के सहायक निदेशक नलिन राय ने बताया की स्वदेशी हस्तनिर्मित वस्तुओं से एक अच्छा संदेश भी मिलता है मेले में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर के अलावा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों के शिल्पकारों ने मेले में स्टॉल लगाए हैं, किसी भी स्टॉल संचालक से शुल्क नहीं लिया गया है,.

क्राफ्ट बाजार मेले में  आर्टिफिशियल ज्वेलरी बैग, लोई,  शॉल, कांच के बने सामान, कारपेट,  टेराकोटा, जूट सामग्री, टेडीबियर, पंखी आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के आजोजक चंद्र प्रकाश शर्मा  ने बताया कि मेला आज से शुरू होकर 27 दिसंबर को समापन किया जाएगा, मेले के संपन्न होने तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा मेले में खानपीन के स्टॉलों के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं। इस अवसर पर बाहर खड़े निर्धन व निराश्रित छोटे बच्चों को नंगे पांव देख अपर मेलाधिकारी का दिल पसीज गया, उन्होंने सभी बच्चों को अपनी ओर से चप्पले खरीद कर वितरित की, उनके इस कार्य की संस्था ने प्रशंसा की और उनका आभार प्रकट किया.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: चोपता दुगबिट्टा में 50 अतिक्रमणकारियों को बेदखली के नोटिस, जल्द वन विभाग करेगा कार्रवाई

56778

You may also like