उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय की अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के कारण सोमवार को सचिवालय रहेगा बंद

August 10, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के राज्यपाल सचिवालय में तैनात एक महिला अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके वजह से राज्यपाल सचिवालय सोमवार को बंद रहेगा। इस वजह से रविवार को राजभवन को पूरी तरह सेनिटाइज भी किया गया है।
राजभवन परिसर का एक हिस्सा राज्यपाल सचिवालय के रूप में भी काम करता है। यहां तैनात एक महिला अधिकारी को कुछ दिन पूर्व खांसी जुखाम की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद उन्होंने खुद ही कार्यालय आना बंद करते हुए, जांच कराई थी। शनिवार देर शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इस पर राजभवन सचिवालय को रविवार और सोमवार को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों के अनुसार संक्रमित अधिकारी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से काफी दिनों से नहीं मिली थी। साथ ही वो कई दिन से खुद ही कार्यालय नहीं आ रही थी। राजभवन के उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय ने बताया कि शनिवार और रविवार को राज्यपाल सचिवालय में अवकाश ही रहा, अब एहतियातन सोमवार को भी राजभवन सचिवालय बंद रहेगा।

यह भी पढ़े: रिया के भाई शौविक से 18 घंटे तक पूछताछ, कल पूछे जायेंगे पिता से सवाल-जवाब
52923

You may also like