उत्तराखंडः ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान

April 15, 2020 | samvaad365

उत्तरकाशी में भी मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला जिससे कई जगहों पर जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से रवि की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. जिले के गंगा घाटी, बड़कोट में काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि होने से गरीब किसानों की रवि की खड़ी व पकी फसल गेहूं, जौ, मटर आदि को बहुत नुकसान हुआ है. एसडीएम डुंडा ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जांच करवा कर किसानों को यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

 

बागेश्वर में भी किसानों को नुकसान


बागेश्वर में कपकोट के सरयू घाटी क्षेत्र के गांवों में मंगलवार को जमकर ओलावृष्टि हुई, क्षेत्र के कई गांवों में ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. भारी ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू और क्षेत्र के किसानों ने फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

https://www.youtube.com/watch?v=4TdU6Mv3HQc&t=690s

यह खबर भी पढ़े-फेसबुक के जरिए गर्भवती महिला के लिए मददगार बनी पुलिस

48608

You may also like