उत्तराखंड जन एकता पार्टी नई टिहरी शहर इकाई कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, कार्यकारिणी में 109 लोगों को किया गया शामिल

September 14, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड जनएकता पार्टी नई टिहरी शहर अध्यक्ष प्रताप गुसाईं ने केंद्रीय कार्यालय नई टिहरी में शहर कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें उन्होंने 109 लोगों को शामिल किया । आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड जनएकता पार्टी पूरी तरह जुट गई है और गाँव व शहरों में पार्टी सदस्यता अभियान जोरों पर है । कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविन्द बिष्ट व पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । शहर अध्यक्ष प्रताप गुसाईं ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि उजपा नई टिहरी शहर कार्यकारिणी में राधा कृष्ण सुयाल, सुनील जैन, किशोरीलाल चमोली, योगेंद्र सिंह व जमुना प्रसाद सेमवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं अरविंद राणा, महावीर सिंह नेगी, सारिक, वेद प्रकाश रतूडी, नीलम अमोला, रेखा पवार, विनोद नेगी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। तो विजय नेगी, नरेंद्र खंडका, प्रवीन रावत, प्रदीप रावत, प्रकाश राणा, ज्योति प्रसाद डबराल, रेखा गुसाईं, युद्धवीर कोहली, सुरेंद्र पवार, शैलेंद्र बेलवाल, शिवेंद्र तोपवाल, देवराज कुमाई, रमेश पाल सिंह रावत, हातिम बैग, संजय घिल्डियाल, मनोरमा राणा, बाबू हुसैन, रमेश पेटवाल, विक्रम चौहान को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है जिसका उद्देश्य उत्तराखंड जन एकता पार्टी को नई टिहरी शहर में प्रत्येक बूथ स्तर पर मजबूत कर आगामी विधानसभा में मजबूती के साथ केंद्र अध्यक्ष दिनेश धन्य को विधानसभा सदन में पहुंचाना है।

संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी : महिला होमगार्ड ने दिखाई बहादुरी, चोर को तीसरी मंजिल से धर दबोचा,दिया जाएगा सम्मान

66217

You may also like