उत्तराखंड- 16 दिसंबर को चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं आएंगे मनीष सिसोदिया

December 15, 2021 | samvaad365

हल्द्वानी- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के उत्तराखंड में दौरे शुरू हो गए हैं. कांग्रेस भाजपा हो या आम आदमी पार्टी हर कोई राजनीतिक दल अपने शीर्ष नेतृत्व के कार्यक्रम उत्तराखंड में लगाकर चुनावी माहौल को गर्म करने में लगे हैं.

अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं आ रहे हैं जो गुरुवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वह हल्द्वानी रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता समिति टिक्कू ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें वह नैनीताल और अल्मोड़ा और बागेश्वर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब प्रखर रूप से जनता की आवाज बन चुकी है और इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के सामने विकल्प के रूप में खड़ी है.

(संवाद365,अंकित साह)

यह भी पढ़ें – ऋषिकेश- उत्तर भारत के सबसे बड़े वेडिंग जोन का आईएसबीटी में महापौर ने किया उद्घाटन

70227

You may also like