Uttarakhand: रुद्रपुर में फैली जहरीली गैस, 28 लोगों की तबियत ख़राब, 9 की हालत नाजुक

August 30, 2022 | samvaad365

रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह हुई घटना में करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के बाद नौ लोगों का आईसीयू में भर्ती हैं।

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई।  रेस्क्यू कार्य के दौरान एसडीआरएफ के जवान भी गैस रिसाव की चपेत में आ गए।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से घटना हुई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।

कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एनडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में 1 वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, अजरबैजान से पकड़ा गया अपराधी

 

80676

You may also like