उत्तराखंडः प्रशासन में बंपर फेरबदल, हरिद्वार डीएम का प्रमोशन !

June 27, 2019 | samvaad365

प्रदेश में आज बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं.. 25 आईएएस और 9 पीसीएस के साथ ही 3 और अधिकारियों के फेरबदल किए गये हैं. हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी दीपक रावत को हरिद्वार के डीएम पद से हटाकर महाकुंभ के लिए मेलाअधिकारी बनाया गया है. अब हरिद्वार जिले के डीएम अब तक सूचना महानिदेशक का पद संभाल रहे दीपेंद्र चौधरी को दी गई है. देहरादून जिले की कमान अब सी रविशंकर संभालेंगे. तो वहीं अभी तक दून के डीएम रहे मुरूगेशन अब सचिवालय में बैठेंगे. नैनीताल से विनोद कुमार सुमन को शासन में लाया गया है. उनके स्थान पर सविन बंसल को भेजा गया है. टिहरी की डीएम सोनिका को हटा कर षणमुगम को वहां का डीएम बनाया गया है. चंपावत में अब सूर्यनारायण पांडेय कमान संभालेंगे वे रणबीर सिंह चौहान का स्थान लेंगे.  कुल पांच जिलों में फेरबदल के साथ शासन में फेरबदल किया है. शासन स्तर पर हुए फेरबदल में अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को महानिदेशक सूचना बनाने का निर्णय भी लिया गया है.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सचिवालय प्रशासन जिम्मा सौंपने के साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास वापस लेकर सौजन्य को सौंपा गया है. प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से जलागम व मुख्य परियोजना निदेशक जलागम हटा कर सचिव भूपेंद्र कौर औलख को दिया गया है. साथ ही औलख से खेल एवम युवा कल्याण विभाग हटा लिया गया है यह जिम्मा अब बृजेश सन्त को दिया गया है.  दिलीप जावलकर को आयुक्त गढ़वाल मंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-राज्य मंत्री महाबीर रांगड़ ने वन विभाग के साथ की बैठक

 

38881

You may also like