राज्य मंत्री महाबीर रांगड़ ने वन विभाग के साथ की बैठक

June 27, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक धनोल्टी महाबीर रांगड ने GMVN के कार्यालय देहरादून में धनोल्टी विधान सभा के लोगों के साथ वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों सड़क निर्माण व दोनों विभागों के सामांजस्य को लेकर एक बैठक की। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी महकशा नसीम, व लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अधिशासी अभियन्ता रजनिश कुमार मौजुद रहे। बैठक में मुख्यतः फिडोगी बुरांसखण्डा मोटर मार्ग जो शासन स्तर से स्वीकृत है लेकिन वन विभाग में इस मामले के होने के कारण शीघ्र निस्तारण सम्बन्धि चर्चा वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के बीच की गई।

साथ ही मसरयाणा किमोई मोटर मार्ग पर शीघ्र ही निविदाएं लगाए जाने सम्बन्धी निर्देश राज्यमन्त्री रांगड ने लोक निर्माण विभाग को दिए। रौतु की बेली से चलीधार, व फेडी किमोडा मोटर मार्ग निर्माण सम्बन्धी समीक्षा , भवान से स्यालसी गोरण मोटर मार्ग जो शासन स्तर पर स्वीकृत है पर कार्यवाही के निर्देश, उडारसु से बंगशील मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर वन विभाग व लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश व थत्यूड़ बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाली सड़क पर पड़े गड्ढो पर पेच कार्य मसोन काण्डी मोटर मार्ग, क्यारी सुरकण्डा मोटर मार्ग कार्य प्रगति के निर्देश GMVN के अध्यक्ष महाबीर रांगड ने दिए।

इस बैठक में वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के साथ ब्लॉक प्रमुख जौनपुर कुंवर सिंह पंवार, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र राणा, भाजपा के महामन्त्री पृथ्वी सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, गम्भीर नक्चवाल, महाबीर असवाल, माल चन्द महर, महाबीर पंवार, विजेन्द्र पुण्डीर , राजेन्द्र पंवार, कबुल नक्चवाल, महाबीर रावत, विरखोदर चौहान, रणबीर पंवार आदि लोग मौजुद थे।

यह खबर भी पढ़ें-ये है रिकॉर्डतोड़ केदार यात्रा

यह खबर भी पढ़ें-पीएम मोदी के सैन्य धाम के संकल्प की दिशा में बड़ी पहल

संवाद365/सुनील सजवाण

38877

You may also like