Uttarakhand : माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सीएम धामी से की भेंट, प्रदेश के शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य की पैरवी की

January 14, 2023 | samvaad365

देहरादून में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के नेतृत्व में मिला। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने प्रदेश में कार्यरत समस्त 4000 अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य तथा उनके लिए स्थाई नीति बनाये जाने की पैरवी की तथा उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि 8 दिवसीय हड़ताल के उपरान्त अभी तक हमारा कोई भी शासनादेश जारी नहीं हुआ है जिससे प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक आक्रोशित एवं अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आपके सभी समस्याओं का निराकरण एवं शासनादेश जारी कर दिए जाएंगे | प्रदेश सरकार किसी भी अतिथि शिक्षक के उज्जवल र्भावष्य के लिए संकल्पित है । प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्षअभिषेक भट्ट प्रदेश महामंत्री दौलत राम जगुड़ी कोषाध्यक्ष संजय मोहन नौटियाल छाया कोश्यारी आदि उपस्थित थे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें :

 

84834

You may also like