Uttarakhand Weather : पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

January 29, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश के आसार हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पर्वतीय जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में पूरे उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। रविवार और सोमवार को बारिश और बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। सरकार, शासन और आपदा आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। वहीं देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को आपदा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्य तेजी से शुरू करने को कहा है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार का डॉक्टरों को तोहफा, अब 60 के बजाय 65 साल में रिटायर होंगे सर्जरी डॉक्टर्स

85257

You may also like