Uttarakhand Weather: आफत की बारिश; भूस्खलन से कई मार्ग बाधित, अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

July 10, 2023 | samvaad365
monsoon

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में जगह-जगह तबाही मची हुई है। नदियां उफान पर है तो भूस्खलन के मलबे के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं। वहीं मलबा आने के कारण रविवार से यमुनोत्री हाईवे बाधित हैं। रुद्रप्रयाग में पत्‍थर गिरने के एक मकान क्षतिग्रस्‍त हो गया है। वहीं आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और देहरादून सहित कई जिलों में स्‍कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार आज, उत्‍तराखंड के शिव मंदिरों में भक्‍तों की उमड़ी भीड़

यहां बंद रहेंगे स्कूल 

राज्य में बारिश के सिलसिले को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नैनीताल समेत पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं, जहां कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND में बारिश से मुसीबत बढ़ी, GANGOTRI HIGHWAY का 10 मीटर हिस्सा धंसा

सोमवार को भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है। हालांकि दो दिन बाद आज सोमवार 10 जुलाई को देहरादून में मौसम साफ बना रहा और सुबह से ही धूप खिली रही। वहीं ज्यादातर जिलों में सोमवार को भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि मंगलवार और बुधवार को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से बरस रहे मेघ, सीएम धामी ने अफसरों को किया अलर्ट

मंगलवार-बुधवार को अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। 12 जुलाई तक प्रदेश में भारी वर्षा का क्रम बना रहा सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका है। सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

89886

You may also like