Uttarakhand Weather: 36 घंटों के बाद भी नहीं खुला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, यात्रियों को हो रही भारी दिक्कत

August 23, 2022 | samvaad365

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के कुमार खेड़ा के पास भारी चट्टान खिसकने से हेवी बोल्डर्स और भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा. मलवा इतना भारी मात्रा में है कि 36 घंटों के बाद भी अभी तक मलबा नहीं हटाया जा सका है.  आज देर शाम तक सड़क खोले जाने की संभावना जताई जा रही है, बड़े वाहन सड़क पर ज्यों के त्यों फंसे पड़े हैं, इससे जहां सवारियों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं खाद्य सामग्री न पहुंचने से आम जनता की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं . गंगोत्री राष्ट्रीय बंद होने से ऋषिकेश से चंबा, उत्तरकाशी और घनसाली की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को ऋषिकेश से चंबा, उत्तरकाशी और घनसाली की ओर जाने के लिए मसूरी-धनोल्टी, कीर्तिनगर-दुगड्डा, देवप्रयाग-गजा या विकासनगर-बड़कोट जैसे लंबे उपमार्गों पर निर्भर होना पड़ रहा है। 

संवाद 365, राजेंद्र गुसाईं

ये भी पढ़ें : बॉबी कटारिया देहरादून कोर्ट में करना चाहता है सरेंडर, शराब पीते हुए वीडियो हुयी थी वायरल

80434

You may also like