Uttarakhand Weather Update: इन जिलों पर भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

August 23, 2022 | samvaad365

मौसम विभाग ने 24 व 25 के लिए देहरादून व बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मगर 24 व 25 को दून व बागेश्वर जिले में बारिश में वृद्धि होगी।

26 को भी पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं व मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश व बौछारें पड़ सकती है। इसके बाद अगले दो दिनों में बारिश में वृद्धि हो सकती है। 24 व 25 को देहरादून व बागेश्वर जिलों में यलो अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने छोटी नदी, नालों के समीप रहने वाले लोगों व आबादी क्षेत्र को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

वहीं मंगलवार को दून में आसमान में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश व बौछार होने की संभावना है। अधिक व न्यूनतम तापमान 34 व 24 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेंगे। दून में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Weather: 36 घंटों के बाद भी नहीं खुला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, यात्रियों को हो रही भारी दिक्कत

80437

You may also like