उत्‍तराखंड की आकांक्षा गुप्ता ने (यूपीपीएससी) टॉप 10 में बनाई जगह

April 8, 2023 | samvaad365

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 का रिजल्‍ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया। इसमें उत्‍तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी सफलता हासिल की है। आकांक्षा ने टॉप टेन सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक प्राप्‍त की है।आकांक्षा ने बताया कि वह पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और पांचवें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली है। इससे वह बेहद खुश हैं और परिवार में जश्‍न का माहौल बना हुआ है आकांक्षा ने बताया कि बचपन से उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था ।
आकांक्षा के पिता देहरादून के मोहल्ला मोहित नगर निवासी नरेंद्र गुप्ता टाइल्स कारोबारी हैं। आकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से हुई है। आकांक्षा ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया हुआ है। बीटेक करने के बाद उन्हें इंफोसिस में नौकरी करने का अवसर मिला, लेकिन नौकरी करने के बजाए उन्होंने अपनी मां सपना गुप्ता का सपना पूरा करने की ठानी और सेल्फ स्टडी शुरू की।

सोनिया साह 

यहा भी पढे़ –वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

 

87296

You may also like