उत्तराखंड की बेटी मानसी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, स्वर्ण पदक जीत राज्य का नाम किया रोशन

November 14, 2022 | samvaad365

असम में चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान बीते रविवार उत्तराखंड की मानसी नेगी ने महिला वर्ग की दस हजार मीटर वाक रेस में स्वर्ण पदक जीता. मानसी नेगी का स्वर्ण पदक इस वजह से और ख़ास है क्योंकि उन्होंने एक नया रिकार्ड भी कायम किया. 47:30:94 मिनट में दौड़ पूरी कर मानसी ने नेशनल मीट रिकार्ड अपने नाम किया .

मानसी नेगी सीमांत जिले चमोली के मजीठा गांव की रहने वाली हैं. मजीठा गांव दशोली विकासखंड में पड़ता है. वर्तमान में मानसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की एथलीट हैं. मानसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज की एक्सीलेंस विंग के कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं.

मानसी नेगी के अतिरिक्त 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को उत्तराखंड के हिमांशु कुमार ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. हिमांशु कुमार ने पांच हजार मीटर वाक रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

 मानसी ने नया नेशनल मीट रिकार्ड भी अपने नाम किया

गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। अंडर-20 महिला वर्ग की दस हजार मीटर वाक रेस में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की एथलीट मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीता। मानसी नेगी ने 47:30:94 मिनट में दौड़ पूरी कर नया नेशनल मीट रिकार्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकार्ड मुनीता प्रजापति के नाम था, जिन्होंने 47:53:58 मिनट में दौड़ पूरी की थी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Murder : दिल्ली के आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा के किये 35 टुकड़े, हत्या की वजह जान सब हैरान

83107

You may also like