उत्तरायणी मेले में बाहरी क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा दुकान लगाए जाने का विरोध

October 22, 2022 | samvaad365

लालकुआं के हल्दुचौड क्षेत्र में उत्तरायणी मेले में बाहरी क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा दुकान लगाए जाने से व्यापार मंडल और क्षेत्रीय व्यवसायियों में आक्रोश देखा गया.

बताते चलें कि लाल कुआं के हल्दुचौड क्षेत्र में उत्तरायणी मेला लगाया गया था, जिसके लिए एसडीएम द्वारा 19 दिन की परमिशन ली गई थी ,परंतु क्षेत्रीय व्यवसाई व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा इस मेले का भारी विरोध किया गया, वहीं दुकानदारों ने मेले में पहुंच मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा मेला लगाई जाने वाली प्रबंध कमेटी को इस मेले को बंद करने के लिए कहा ,वही इस विषय से विधायक को भी अवगत कराया गया.

 

देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने कहा कि हल्दुचौड क्षेत्र के व्यापारियों की शिकायत के बाद बाजार को बंद करने के लिए यह विरोध किया गया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कहना था कि क्षेत्र के व्यापार मंडल व व्यापारियों को इस मेले के विषय में कोई भी जानकारी नहीं दी गई, और तो और क्षेत्र के लोगों की दुकान मेले में ना होने से भी व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त था, वहीं जहां दीपावली सिर पर थी उसके बावजूद मेला कमेटी ने कहने के बाद मेले को बंद नहीं करवाया, जिसके बाद वह विरोध में उतरे तथा मेले को बंद कराया गया, वही उनका कहना था कि मेले को बिना किसी सुविधाओं और सुरक्षा के ही लगाया गया है तथा मेले में किसी भी प्रकार की सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं,
वही वरिष्ठ व्यवसाई गोपाल भट्ट ने कहा कि वह मेले का विरोध नहीं करते , परंतु इस मेले में क्षेत्र के लोगों की भी दुकानें होनी चाहिए थी, लेकिन यहां के व्यवसायियों को और ना ही व्यापार मंडल को इस मेले के बारे में अवगत कराया गया, उनकी बिना परमिशन और इजाजत के ही इस मेले को लगा दिया गया है, जिससे यहां के व्यवसायियों में भारी आक्रोश है.य

(संवाद 365, जफर अंसारी)

 

82415

You may also like