दीपावली को लेकर पूरी तरह से तैयार है अग्निशमन विभाग- सुनील दत्त तिवारी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी

October 22, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित अग्निशमन विभाग दीपावली को लेकर पूरी तरह से तैयार है. बात यदि शहर के छोटे बड़े हिस्से की करें या भीड़भाड़ वाले इलाकों की करें तो अग्निशमन विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. फायर सर्विस सर्विस अलर्ट है यदि कोई घटना होती है तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

पलटन बाजार कि यदि बात करें तो वह सबसे संवेदनशील इलाका शहर का माना जाता है क्योंकि वहां पर गलियां संकरी है और संकरी गलियों में दो बुलेट मोटरसाइकिल हमारे पास उपलब्ध है इसके अलावा दिलाराम चौक, प्रेम नगर, घंटाघर, बल्लूपुर चौक और निरंजनपुर मंडी पर हम बड़ी गाड़ियों को तैनात करेंगे आठ जगह हमने गाड़ियां लगाई हुई है इसके अलावा हमने वॉकी टॉकी पर ज्यादा जोर दिया है फायर सर्विस के लिए यदि कहीं पर आगजनी की घटना होती है तो वॉकी टॉकी के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है जिसके लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद 365, दिनेश कुमार)

यह भी पढ़ें :  गंगोत्री ग्लेशियर हिमालय और हिमनद बचाओ अभियान दल ने की प्रेस वार्ता

82412

You may also like