Uttarkashi Avalanche: हादसे में मरे पर्वतारोहियों के शव लाये गए बेस कैंप, 7 पहुँचे मातली

October 8, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के द्रोपदी पर्वत में हुए हिमस्खलन में मरे हुए पर्वतारोही के शवों को आज मातली लाया गया। पहले बेस केम्प में लाए गए 10 शवों में से आज सुबह 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। शेष तीन शवो को लाने की कार्यवाही गतिमान है।

शनिवार को घटना स्थल से जिन लोगों के शव लाये गए उनमे  शुभम सांगरी नैनीताल,दीपशिखा हजारिका आसाम, सिद्धार्थ खंडूरी देहरादून, टिल्लू ज्यारा शिलांग (मेघालय), राहुल पंवार उत्तरकाशी,नीतीश हरियाणा, रवि कुमार निर्मल यूपी की शिनाख्त हुई है।

पर्वतारोहियों के शव देखते ही बिलख उठे 

एवलांच हादसे के मृतकों के शव शुक्रवार को जिला अस्पताल में पहुंचने पर जहां हर किसी की आंखें नम थीं, वहीं परिजन अपनों को इस हालत में देखकर बिलख उठे। जिला अस्पताल में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और प्रशिक्षक नवमी रावत के परिजनों समेत गांव के लोग इन दोनों बेटियों के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे। एंबुलेंस से जैसे ही शव को पोस्टमार्टम कक्ष के लिए बाहर निकाला गया, परिजन और ग्रामीण फूट फूट कर रोने लगे।

वहीं अल्मोड़ा निवासी अजय बिष्ट और शिमला निवासी शिवम कैंथोला के परिजन भी मौके पर थे। उनके परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए यहां स्थानीय विधायक सुरेश चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। परिजनों और ग्रामीणों के अलावा पर्वतारोहियों के जानने वालों की अस्पताल में भीड़ लगी रही। शवों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही लोगों की भीड़ जुट गई थी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : नाबालिक से दुराचार करने वाला दिल्ली के अफसर पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

 

81920

You may also like