जमीन पर बिखरें कीमती दस्तावेज, इमारत बनी शराबियों का अड्डा, बालगंगा तहसील की अमरसर पटवारी चौकी के बुरे हाल

August 14, 2021 | samvaad365

टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के केपार्स गांव की अमरसर पटवारी चौकी जो पिछले कई समय से एक शोपीस की तरह बनकर रह गई है । हालत ये हैं कि पटवारी चौकी को लोगों ने शौचालय और शराबियों ने शराब पीने का अड्डा बना रखा है। कुछ महिनों तक यहां पर एक चपरासी बैठा करता था लेकिन अब यहां पर कोई भी नहीं रहता है ।यहां पर पड़े तमाम सरकारी दस्तावेज जमीन पर पड़े हैं जिससे क्षेत्र वासियों के तमाम कागजात वोटर कार्ड, जमीन का लेखा जोखा सब यहां पर बर्बाद हो चुका है ।जब पटवारी चौकी के ही ये हाल है जिनके भरोसे पूरे क्षेत्र की कानून व्यवस्था है तो सोचिए जनता किस हालत में जी रही होगी । क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से लोगों के काफी नुकसान हुए है ,कहीं जमीनें दरक रही है लेकिन सुद लेने वाला कोई नहीं है । लोगों का कहना है की गांव में कोई भी समस्या होने पर पटवारी को अवगत कराया जाता है लेकिन उनके क्षेत्र में पटवारी न होनें से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

 

किसी भी क्षेत्र में पटवारी का होना काफी जरूर होता है ताकि वो जरूरत पड़ने पर अपने क्षेत्र का विकास लोगों समस्याएं गावं में आने वाली आपदाओं की जानकारी सरकार को दे व पटवार क्षेत्र के भूमि दस्तावेज व अन्य जरूरी कागजात को सुरक्षित रखता है लेकिन बालगंगा तहसील के केपार्स गांव की तस्वीर स्थानीय प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़ें करती है आखिर लाख दावें करन वाली सरकार की नजर बालगंगा तहसील के खंडर होती अमरसर पटवारी चौकी व खाली पड़ी चौकी की कुर्सी पर क्यों नहीं गई । आखिर कब तक ग्रामीण इंतजार करते रहेंगे।

संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर एसएसपी तृप्ति भट्ट को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से किया जाएगा सम्मानित

 

64928

You may also like