14 अगस्त को मनाया जाएगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा

August 14, 2021 | samvaad365

पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की है। मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

PM मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

यह भी पढ़ेंजमीन पर बिखरें कीमती दस्तावेज, इमारत बनी शराबियों का अड्डा, बालगंगा तहसील की अमरसर पटवारी चौकी के बुरे हाल

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-आरआईएमसी में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को किया सम्मानित

64931

You may also like