वीसी दरवान नेगी इंटर कॉलेज में नहीं है शिक्षक, चमोली के कई स्कूलों के यही हाल…

August 11, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली के दरवान सिंह नेगी इंटर कॉलेज और बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक शिक्षिकाओं के पद काफी समय से खाली चल रहे हैं. जिससे की छात्रों के भविष्य पर गहरा असर पड़ रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई. यहां पर 1918 में शहीदों की याद में स्कूल की स्थापना की गई थी. इस स्कूल को 1958 में इंटर तक उच्चीकृत किया गया. इस स्कूल के बच्चे कई बार प्रदेश का नाम रौशन करते रहे हैं.

चमोली के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का यह हाल सिर्फ चमोली जिले में नहीं है बल्कि कई स्कूलों के यही हाल हैं. सन 1967 में स्थापित बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग भी शिक्षिकाओं की कमी का दंश झेल रहा है. बालिकाओं के इस स्कूल में इंटर स्तर पर गणित, रसायन विज्ञान, व जीव विज्ञान के साथ साथ कुल 8 पदों पर शिक्षिकाओं की रिक्तियां बनी हुई है.

क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि लंबे समय से इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है जिसको लेकर रिक्त पदों की सूची शासन को भेज दी जाती है.

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली में तीलू रौतेली सम्मान समारोह का भव्य समापन

यह खबर भी पढ़ें-प्रदेश में जारी है बारिश का कहर, बदरीनाथ हाईवे बंद

संवाद365/पुष्कर नेगी

40232

You may also like