कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंदर सिंह पुंडीर ,मंगाये ऑक्सीजन सिलेंडर

May 9, 2021 | samvaad365

प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोविड मरीजों को ऑक्सीजन के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंदर सिंह पुंडीर ने कोरोना मरीजों की दिक्कत को देखते हुए गुजरात से 60 ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना के विषय पर चर्चा के दौरान मरीजों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी आवश्यकता बताई थी। और कहा था कि अगर कोई चाहे तो अपनी सामर्थय अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर सकता है ऐसें में जोगेंदर सिंह पुंडीर ने फ़ौरी तौर पर निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जिसका ट्रक आज दिनांक 9/5/2021 को राजकोट गुजरात से चल चुका है, जो कल रात या परसों तक देहरादून पहुंच जाएगा जिन्हें जरूरत के हिसाब से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा और राजधानी देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए आवंटित किया जाएगा।

इसके साथ ही उनके विदेश के कुछ मित्रों ने ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया है और कुछ कंसंट्रेटर भी शीघ्र ही जोगेंदर सिंह पुंडीर द्वारा राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे।जोगेंदेर सिंह पुंडीर का कहना है कि हमारी भागीदारी और सहयोग से हम कोरोना को पराजित करेंगे। हर एक जीवन महत्वपूर्ण है । जिसके लिए सभी सेवा भाव और सहयोग करते हुए आगे बढ़ें और राज्य पर आइ इस आपदा का डट कर सामना करें ।

यह भी पढ़े-बीते 24 घंटे में उत्तराखण्ड में मिले 5,890 नए कोरोना संक्रमित, 180 लोगों की हुई कोरोना से मौत

61327

You may also like