हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया विजयदशमी का त्यौहार, भारी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़

October 6, 2022 | samvaad365

शारदीय नवरात्रि के समापन के मौके पर उत्तराखंड में बुधवार को विजयादशमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। देहरादून में शाम छह बजकर पांच मिनट पर परेड ग्राउंड में रावण दहन किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान सभी जगह दशहरे मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

बन्नू बिरादरी की ओर से आयोजित शहर के सबसे बड़े कार्यक्रम के तहत परेड ग्राउंड में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले दहन किए गए। इसके अलावा हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज और प्रेम नगर में भी विभिन्न समितियों की ओर से दशहरा मेला और रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Crowd in dusshera
Crowd in dusshera

लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाईटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित दशहरा मेले में पहली बार विशेष लाइटिंग इफैक्ट के साथ रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ का दहन किया गया।

सोसाईटी के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि दशहरा मेला एवं रावण दहन हर बार की इतर इस साल भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली, मुंबई से आए टी-सिरीज के कलाकारों एवं सोसाईटी के बच्चों की ओर से मनभावक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Raavan
Raavan

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले थे, लेकिन उत्तरकाशी में हिमस्खलन और पौड़ी में बस हादसे के कारण उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। उन्होंने बताया कि पहली बार रावण का आकार 65 फीट, कुंभकर्ण 60 फीट, मेघनाथ 55 फीट का था जो कि पिछले वर्षों से विशाल है।

Dusshera
Dusshera

उधर, दशहरा कमेटी प्रेमनगर की ओर से विजयदशमी पर दशहरा ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमेटी के मीडिया प्रभारी रवि भाटिया ने बताया कि 55 फीट ऊंचे रावण के साथ 50 फीट ऊंचे मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया।

रानीपोखरी में खेल मैदान में मेला कमेटी की ओर से रावण का 60 फीट ऊंचा रावत का पुतला जलाया गया।  हल्द्वानी, नैनीताल, कोटद्वार, हरिद्वार और रुड़की समेत अन्य जगहों पर भी रावण दहन धूमधाम से किया गया।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : चारधाम में यात्रियों की बढ़ रही संख्या, इस दिन होंगे चारों धामों के कपाट बंद

 

 

81864

You may also like