भूस्खलन की जद में आ रहे सलना गांव के ग्रामीणों ने सरकार से लगाई विस्थापन की गुहार !

September 10, 2022 | samvaad365

चमोली: विकासखण्ड पोखरी के सलना गांव में निगोल नदी के कटाव की वजह से भूस्खलन की चपेट में आ रहे ग्रामीणों ने खुद को विस्थापित करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि भूस्खलन की चपेट में आ रहे 80 परिवार लंबे समय से बेहद परेशान हैं उन्होंने शीघ्र ही सरकार से विस्थापन करने की मांग की.  यदि सरकार ने इस मामले में शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

वहीं कुछ साल पहले एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा निगोल नदी के आसपास करोड़ों रुपये की लागत से दीवार व नहरों का निर्माण किया गया, ताकि सलना गांव के लोगो को थोड़ा राहत मिल सके। परंतु आज करोड़ो की योजनाएं जमीन पर धराशायी हो गयी हैं जिससे सड़क से लेकर मकाने भूस्खलन की जद में आ गए है ,ग्रामीणो ने  कम्पनी पर बड़ी कार्रवाई करने की मांग की और जल्द ही विस्थापित करने के संदर्भ में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई.

( संवाद 365/ भगवान सिंह )

81109

You may also like