डेंगू की रोकथाम के लिए दून हॉस्पिटल में बना वार्ड, देखरेख के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात

July 24, 2022 | samvaad365

डेंगू की रोकथाम के लिए राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसकी देखरेख के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती भी कर दी गई है। सीएमएस ने बताया की डेंगू होने पर मरीजों के लिए उचित दवाइयों का प्रबंध कर दिया गया है। इसके अलावा ब्लड प्लेटलेट्स का भी इंतजाम किया गया है ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।।

उन्होने आगे कहा कि ओपीडी में जिन मरीजों पर दाने नज़र आ रहे हैं उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं। जो भी उस टेस्ट में पॉजिटिव आता है उनकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी ताकि उस इलाके का चिन्हीकरण किया जा सके जहां से वह मरीज आया है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  एक बार फिर डोली उत्तराखंड की धरती,यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

78880

You may also like