7 महीने से बिना पीने के पानी के ही विभाग द्वारा थमाया जा रहा पानी का बिल

November 16, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले के दौला क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने एडीएम फिंचा राम चौहान को ज्ञापन देते हुए पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है, साथ ही ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि बार-बार जल संस्थान को कहने के बावजूद भी पानी का समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जबकि पिछले 7महीनों से दौला गांव क्षेत्र में पानी की समस्या बरकरार है, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पानी के ही जल संस्थान विभाग के द्वारा पानी का बिल थमाया जा रहा है, आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नारी बाजे करते हुए आज एडीएम फिंचा राम चौहान को ज्ञापन दिया.

ग्रामीणों ने कहा कि उक्त मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाय जिससे पानी की समस्या से गांव के ग्रामीण लोगों को निजात मिल सके,वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 7माह से उनके गांव क्षेत्र में पानी ना आने से ढाई सौ से 300 परिवारों के लोगों की आबादी को पानी के लिए परेशान है, इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

(संवाद 365, मनोज चंद)

यह भी पढ़ें :  मजदूर संघ ने श्रम विभाग अधिकारी पिथौरागढ़ पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

83197

You may also like