मौसम अपडेट :प्रदेश भर में हुआ ठंड में इजाफा, आज भी अधिकांश जगह छाए रहेंगे बादल, कई जगह बर्फबारी की संभावना

December 2, 2021 | samvaad365

बीते 1 दिसंबर से मौसम में करवट देखने को मिल रही है । प्रदेश भर में ठंड में इजाफा हो गया है ।मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों खासकर 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। उच्च हिमालयी क्षेत्र हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, दारमा, व्यास, चौंदास वैली में बुधवार शाम हिमपात हुआ। बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्किया, धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण चली ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुराती रहीं।नगर क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ऐसें में जहां ठंड बड़ रही है तो वहीं सेहत में भी ध्यान देने की जरूरत है ।

संवाद365,डेस्क 

 

 

 

 

69664

You may also like