उत्तराखंड में वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन सभी जिलों में साप्ताहिक बंदी,जानें क्या रही स्थिति

April 18, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन सभी जिलों में साप्ताहिक बंदी का असर देखने को मिला. पिथौरागढ़, टिहरी, बागेश्वर, उध्मसिंह नगर, नैनीताल समेत सभी जिलों में बंदी का व्यापक असर देखने को मिला.वीकेंड कर्फ्यू के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहे. साप्ताहिक बंदी के दौरान चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं और आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति जारी रही. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी और आपातकालीन सेवाएं भी संचालित रहीं.वही पुलिस ने  कोविड नियमों का उल्लघन करने वालों पर भी कार्रवाई की. प्रदेश भर में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए तीरथ सिंह रावत सरकार ने पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ाई है. कोरोना की रोकथाम के लिए जारी नई SOP के तहत अब प्रदेश के सभी जिलों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. वहीं, राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक प्रभाव को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है. यानी देहरादून में शनिवार-रविवार को कर्फ्यू रहेगा. वहीं देहरादून के अलावा अन्य जिलों में रविवार को ही कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.सरकार के आदेश के बाद रविवार को वीकेंड कर्फ्यू का असर लगभग सभी जिलों में देखने को मिला. मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए आदेश के अनुसार ये सभी नियम इस महीने के अंत तक यानी 30 अप्रैल तक प्रभावी माने जाएंगे. कोविड की स्थिति को देखते हुए इसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.उत्तराखंड में कोविड संक्रमण बहुत तेजी के साथ सामने आ रहा है. शुक्रवार को अब तक के सबसे अधिक 2402 मामले सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब एक बार फिर से अपने सभी कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड हॉस्पिटल को एक्टिवेट करने में जुट गया है. डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा के अनुसार विभाग के पास अभी 724 वेंटिलेटर, 3317 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 815 आईसीयू बेड मौजूद हैं. जो फंक्शनल स्थिति में है. जरूरत पड़ने पर इनकी भी संख्या बढ़ाई जाएगी.

संवाद365(डेस्क)

यह भी पढ़े –रामनगर में साप्ताहिक बंदी का मिलाजुला असर,बाजार बंद,लोग बेवजह सड़कों पर

60584

You may also like