शाबाश अंकित बलूनी : उत्तराखंड का बेटा बना फाइटर पायलट

June 20, 2022 | samvaad365

टिहरी गढ़वाल के किलकिलेश्वर चौरास के रहने वाले अंकित बलूनी एअरफोर्स अकादमी हैदराबाद से पास आउट होकर भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बन गए हैं।अंकित बलूनी के पिता चन्द्रमोहन बलूनी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं तथा माता सीमा बलूनी गृहणी हैं। अंकित की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई तथा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उन्होंने ऋषिकेश से किया। वर्तमान में उनका परिवार हरिद्वार में रहता है। अंकित का चयन सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के माध्यम से हुआ था। वे बचपन से ही देशसेवा करना चाहते थे।

संवाद 365, दिनेश कुमार

यह भी पढ़ें –चमोली – देवर गांव के अपूर्व रावत का एनडीए में हुआ चयन, पुरे जिले और क्षेत्र में खुशी की लहर

77364

You may also like