रामनगर पहुंचे पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहां इस बार टूट जाएगा भाजपा का घमंड

February 9, 2022 | samvaad365

रामनगर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ महेंद्र पाल के प्रचार में पहुंची पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का घमंड चरम पर है और घमंड रावण का नहीं रहा इसी प्रकार इस बार इनका घमंड भी होगा खत्म। कांग्रेस की बनेगी सरकार। बता दें कि रामनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ महेंद्र पाल सिंह के प्रचार में पहुंचे पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा घोटालों की सरकार है चाहे कोई सी भी योजना हो वह योजनाएं आम आदमी तक नहीं पहुंचती है। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे हर घर नल हो, योजना हो उसमें बिचौलिए ही फायदा लेते हैं, आम जन तक फायदा नहीं पहुंच पाता है।

उन्होंने कहा कि आज रामनगर के अस्पताल की ऐसी हालत है अगर रामनगर से महेंद्र पाल सिंह जीते हैं तो हमारा पहला मकसद रहेगा कि रामनगर अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाना और रामनगर में एक और मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल खोलेंगे। उन्होंने कहा कल मैं खटीमा में था और पूरे प्रदेश में ही जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, उन्होंने कहा कि रामनगर की जनता को भी काफी उम्मीदें थी कि डबल इंजन की सरकार रोजगार व रामनगर का विकास करेगी लेकिन सभी दावे फेल हुए। उन्होंने कहा कि कंडी मार्ग जब मैं भाजपा में था तो मेरा भी एक प्रोजेक्ट था जो मैं नहीं करा पाया। कांग्रेस के आने के बाद कंडी मार्ग जो कोटद्वार हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ता है उस मार्ग को बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चार धाम और उत्तराखंड में हजार काम करेंगे। हरक सिंह ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

संवाद365,डेस्क

 

 

72248

You may also like