दून विश्वविद्यालय में हुआ मैं क्यों हारूँ पुस्तक का विमोचन, मुख्य अतिथि गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने की पुस्तक की सराहना

December 26, 2021 | samvaad365

दून विश्वविद्यालय में आज सुशीला देवी फेलोशिप ट्रस्ट और पहल संस्था की और से डॉ ईशान पुरोहित द्वारा रचित मैं क्यों हारूँ पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम रखा गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर  गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने शिरकत की । साथ ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सुरेखा डंगवाल मौजूद रही। कार्यक्रम में कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे । पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के बारे में पुस्तक के लेखक ईशान पुरोहित ने बताया कि यह उनकी तीसरी कृति है । इस काव्य संग्रह मैं क्यों हारूँ की खास बात यह है कि यह एक प्रेम पर आधारित पुस्तक है जिसके की विनसर पब्लिकेशन के जरिये प्रकाशित किया गया है ।

यह भी पढ़ें –वैश्य नर्सिंग होम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और DIG जन्मजेय खंडूरी रहे मुख्य अतिथि

वही कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जिस तरह से युवा लेखक लगातार रचनात्मक कृतियों की रचना कर रहे है यह एक सुखद पहल है ।उन्होंने कहा कि ईशान पुरोहित द्वारा रचित इस कृति में जिस तरह से प्रेम को दर्शाया गया है वो काबिले तारीफ है ।इस दौरान कार्यक्रम में प्रो सुरेखा डंगवाल, डॉ राजेन्द्र डोभाल,डॉ डी आर पुरोहित,प्रो ए एन पुरोहित के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

70718

You may also like