उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के कारखाने में श्रमिक बिना उपकरणों के कर रहे हैं काम

January 25, 2019 | samvaad365

उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के कारखाने मे बिना किसी सेफ्टी उपकरणों के श्रमिक काम कर नियमो की उड़ा रहे है धज्जियां। वही कारखाना प्रबंधक जल्द सेफ्टी मानक पूरे करने की कह रहे है बात।

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में स्थित उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के कारखाने में काम करने वाले श्रमिक बिना किसी सेफ्टी उपकरणों के काम कर नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। आँचल डेयरी के कारखाने में लम्बे समय से मजदूर बिना सेफ्टी उपकरणों को धारण किये काम कर रहे है। इस मामले को लेकर आँचल डेयरी प्रबन्धन कतई भी संजीदा नही है। आँचल डेयरी कारखाने के अंदर श्रमिक बूट की जगह चप्पलों में कार्य कर रहे है। जबकि हर वर्ष लाखो रुपयों का बजट डेयरी प्रबन्धन द्वारा श्रमिको की सुरक्षा उपकरणों के नाम पर खर्च किया जाता है।

उसके बावजूद भी डेयरी के अंदर श्रमिको का बिना सेफ्टी उपकरणों के काम करना खटीमा आँचल डेयरी प्रबन्धन की कारगुजारियों को जाहिर कर रहा है। वही उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के अध्यक्ष भी सेफ्टी मानकों की अनदेखी के सवाल पर जंहा अपने नए कार्यकाल के हवाला दे जंहा आगे सभी सेफ्टी मानकों को कारखाना श्रमिको द्वारा पालन कराए जाने की दलील दी रहे है तो वही दूसरी तरफ डेयरी कारखाना प्रबंधक सेफ्टी मानकों की अनदेखी से साफ इंकार करते दिख रहे है लेकिन जब उनसे कैमरे में श्रमिकों द्वारा सेफ्टी मानकों की अनदेखी के दृश्य कैद होने की बात कही गई तो एक आध श्रमिको द्वारा सेफ्टी मानकों की अनदेखी किये जाने की बात कह आगे से सेफ्टी मानकों का पालन कराए जाने की बात कह रहे है।

यह खबर भी पढ़ें-नशे में धुत युवक ने चलाई गोली, डीजे पर डांस करने वाले को लगी गोली

यह खबर भी पढ़ें- दामाद ने शक के चलते की थी अपनी सास की हत्या, पढ़े क्या है पूरा

खटीमा/दीपक चंद्रा

30830

You may also like