डॉ निधि उनियाल के समर्थन में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हेल्थ सेक्रेट्री को निष्कासित करने की मांग तेज

April 1, 2022 | samvaad365

स्वास्थ सचिव की पत्नी से हुए विवाद के बाद दून अस्पताल की वरिष्ठ महिला डॉक्टर निधि उनियाल का तबादला किए जाने से नाराज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला।अस्पताल की महिला डॉक्टर के समर्थन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज एश्ले हॉल चौक पर स्वास्थ सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे का पुतला दहन करते हुए सरकार से उन्हें निष्कासित किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के महामंत्री आयुष सेमवाल ने कहा कि जिस प्रकार से सचिव डॉ पंकज पांडे की पत्नी ने महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता की है उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है ।

उन्होनें कहा कि डॉ निधि उनियाल बृहस्पतिवार को ओपीडी में मरीजों को देख रही थी, इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे की पत्नी की तबीयत जांचने उनके घर जाने को कहा, वही ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने असमर्थता जाहिर की, लेकिन उन्हें कहा गया कि उन्हें जाना जरूरी है इस पर डॉ निधि जब डॉ पंकज कुमार पांडे की पत्नी की जांच करने पहुंची तो उनके साथ अभद्रता की गई। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका अल्मोड़ा ट्रांसफर किए जाने और उनके साथ बदसलूकी के जाने के खिलाफ आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डॉ पंकज पांडे का पुतला दहन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से हेल्थ सेक्रेट्री को निष्कासित किया जाए, क्योंकि इससे पहले भी उनका नाम nh-74 घोटाले में सामने आया था, तभी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, इसलिए उत्तराखंड युवा कांग्रेस यह मांग करती है कि स्वास्थ सचिव को तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाए।

संवाद365,डेस्क

 

73870

You may also like