जिपं. अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक विजय पंवार ने किया प्रतापनगर के कफलोग जिपं. क्षेत्र की 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण

January 18, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कफलोग जिला पंचायत क्षेत्र की 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार ने किया. वहीं बांध प्रभावित क्षेत्र के विकास और बेहतर कार्य कराने का आश्वासन भी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया. अध्यक्ष सजवाण ने रजाखेत में हाईटेक शौचालय के लिए 10 लाख और जीआईसी मदननेगी में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की.

जिला पंचायत सदस्य कफलोग बलवंत रावत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष सजवाण, विधायक पंवार और ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने बहुउद्देशीय जलाशय कठूली लागत पांच लाख, सिलोली में जलाशय निर्माण, जलवालगांव में जल संवद्र्धन कार्य चार-चार लाख, रिंडोल में रेन शैल्टर, सांदणा में रेलिंग व फर्श ढ़ाई-ढ़ाई लाख, सांदणा में सामुदायिक शेड तीन लाख, एलोपैथिक अस्पताल रजाखेत में डेंटल चेयर और शिशु मंदिर रजाखेत में फर्नीचर कार्य कुल 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया.

अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। विधायक पंवार ने चार साल की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कोरोना वारियर्स राजस्व निरीक्षकों, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर को सम्मानित किया। उन्होंने हिमवंत आजकल की सूचना निर्देशनी का विमोचन भ किया। ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने विकास कार्यों के लिए एक लाख की घोषणा की.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-धनोल्टी से लोगों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने ठंड और बर्फबारी के चलते गायों को देहरादून गौशाला भेजा

57707

You may also like