धनोल्टी से लोगों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने ठंड और बर्फबारी के चलते गायों को देहरादून गौशाला भेजा

January 18, 2021 | samvaad365

धनोल्टी: स्थानीय लोगों, पुलिस और तहसील प्रशासन ने धनोल्टी में आवारा छोड़ी गई गायों को देहरादून गौशाला तक पहुंचाया.

तहसील प्रांगण में स्थानीय लोगों, होटल व्यापारियों, ग्राम पंचायत, तहसील प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. उपजिलाधिकारी धनोल्टी रविंद्र कुमार जुवांठा और चौकी इंचार्ज के साथ-साथ धनोल्टी के ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल की उपस्थिति में बैठक हुई.

बैठक में गायों को धनोल्टी में बर्फबारी और ठंड से बचाने के लिए धनोल्टी से देहरादून गौशाला तक पहुंचाने का फैसला लिया गया. जिसके बाद चार गाड़ियों में चौबीस गायों को गौशाला भेजा गया और अन्य गायों को एक दो दिन में गौशाला भेज दिया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य में  सभी लोग अपने आसपास नजर रखेंगे ताकी कोई अपनी गायों को यू ही ना छोड़ सके. यदि कोई छोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-पौड़ी: जिला अस्पताल को पीपीपी मोड के तहत महंत अस्पताल को सौंपा गया, सविंदा पर लगे कर्मचारियों की नौकरी पर बनी

57704

You may also like