छात्रवृत्ति घोटाले की कमान थामेंगे आईजी संजय गुंज्याल ,पढ़े पूरी ख़बर

January 9, 2019 | samvaad365

समाज कल्याण में हुए लगभग 500 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस मुख्यालय के फैसले के अनुसार अब आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में जांच होगी। इसके लिए मंगलवार रात नई एसआईटी का गठन किया गया है।

डीजी अशोक कुमार के अनुसार इसमें डीआईजी रिधिम अग्रवाल, एसपी सिटी देहरादून श्वेता चौबे, एसपी सिटी हरिद्वार ममता बोरा, एसपी क्राइम यूएसनगर कमलेश उपाध्याय और सीओ रामनगर लोकजीत सिंह को शामिल किया गया है। पहले एएसपी टीसी मंजूनाथ के नेतृत्व वाली एसआईटी इसकी जांच कर रही थी।

छात्रवृत्ति घोटाले में राज्य और बाहर के संस्थानो में बाहरी बच्चों का फर्जी प्रवेश दिखाकर 2012 से करोड़ों रुपये छात्रवृत्ति के रूप में समाज कल्याण से लिए गए। बाद में ये घपला सामने आया। डीजी अशोक कुमार ने बताया की अब जांच का दायरा काफी विस्तृत होगा।

यह ख़बर भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ कि ड्यूटी पर तैनात फौजी ने खुद को ही मार दी गोली, जानें पूरा मामला

यह ख़बर भी पढ़े- मंत्रिमंडल की बैठक आज,कई भत्तों की स्वीकृति पर होगा निर्णय,और क्या कुछ होगा ख़ास पढ़े पूरी ख़बर

देहरादून/संध्या सेमवाल

29663

You may also like