एम्स ऋषिकेश में शुरू हुआ यूथ एंपावरमेंट एंड स्किल यस प्लस ट्रेनिंग प्रोग्राम

January 17, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में यूथ एंपावरमेंट एंड स्किल यस प्लस ट्रेनिंग प्रोग्राम विधिवत शुरू हो गया। जिसमें विद्यार्थियों को प्राणायाम की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया गया, साथ ही उन्हें व्यक्तित्व विकास,खेल व टाइम मैनेजमेंट आदि के गुर सिखाए गए।

एम्स के आयुष विभाग व डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर के तत्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग दिल्ली के सहयोग से पांच दिवसीय यूथ एंपावरमेंट एंड स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि बेहतर चिकित्सक बनने के लिए उसका समाज के प्रति झुकाव व समाज की बेहतरी के लिए चिंतनशील होना बेहद जरूरी है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि अच्छे चिकित्सक में पेशेवर हुनर के साथ ही उसका व्यवहारिक होना नितांत आवश्यक है। यस प्लस ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन आर्ट ऑफ लिविंग दिल्ली के निदेशक निर्मल मटेला ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों में एकेडमिक पर्सनैलिटी डेवलप करने में सहायक है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को जीवन में बीते हुए समय और भविष्य की बजाए वर्तमान को बेहतर ढंग से जीने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने में लीडरशिप क्वालिटी को विकसित करने और आत्मविश्वास पैदा करने की विधियां बताई। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की प्रगति के लिए उसके चेहरे पर हर वक्त खुशी का भाव जरूर होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को प्राणायाम की तीन क्रियाओं का अभ्यास भी कराया। डीन एकेडमिक प्रो.सुरेखा किशोर ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहने के लिए एल्कोहल आदि नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर बीना रवि, डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो.मनोज गुप्ता, प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह, एमएस डा.ब्रह्मप्रकाश,आयुष विभागाध्यक्ष डा.वर्तिका सक्सेना,कार्यक्रम संयोजक डा.वैशाली गोयल, डा.रविंद्र अंथवाल, डा.जया चतुर्वेदी, डा.मीनाक्षी जगझापे,डा.विंदेश्वरी नौटियाल आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़े- सीज द्वारा ग्लोबल वूमेन अचीवमेंट अवार्ड 19 से शुरू,जानें कहां होगी आयोजित

यह ख़बर भी पढ़े-आयुष विभाग की ओर से होम्योपैथिक जन-जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

ऋषिकेश/हेमवती नंदन भट्ट(हेमू)

30256

You may also like