हापुड़: हॉटस्पॉट क्षेत्र में गंदगी देखकर भड़के नोडल अधिकारी, प्रशासन को दिए सफाई के कड़े निर्देश

July 7, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना में बने हॉटस्पॉट का नोडल अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कस्बे में जगह जगह गंदगी देखकर नोडल अधिकारी भड़क गये। जिसके बाद उन्होंने तहसील प्रशासन को साफ सफाई के कड़े निर्देश देते हुए जमकर हड़काया। दरअसल, 15 जून से हाॅट स्पाॅट बने धौलाना तहसील में अब तक आठ कोराना पॉजिटिव केस निकलने से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। जिसको लेकर सोमवार को नोडल अधिकारी एसडीएस गंगाराव ने अचानक तहसील में औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी के अचानक आने से तहसील प्रशासन सकते में आ गया। हाॅट स्पाट क्षेत्र का दौरा करने के दौरान तहसील में जगह जगह फैली गंदगी पर भड़कते हुए साफ सफाई रखने का तहसील प्रशासन और प्रधान को निर्देश दिए। साथ ही नोडल अधिकारी धौलाना कस्बे को सैनिटाइज करने के आदेश देकर वापस लौट गये। इस दौरान एडीएम जयनाथ यादव, एसडीएम विशाल कुमार यादव, सीओ पिलखुआ डाॅ. तेजवीर सिंह,थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

https://youtu.be/oVImemApgko

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: स्कूल फीस माफी को लेकर स्कूली बच्चों का प्रदर्शन…

संवाद365/आरिफ कस्सर

51580

You may also like