टिहरी: सादगी से मनाया गया विजय दिवस, डीएम ने शहीदों को पुष्पांजलि की अर्पित

July 27, 2020 | samvaad365

टिहरी: विजय दिवस के अवसर पर युद्ध स्मारक नई टिहरी में जिला प्रशासन द्वारा शहीद हुए जवानों की स्मृति में विजय दिवस कार्यक्रम सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिन्होंने कारगिल शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विजय दिवस सादगी से मनाया गया है। टिहरी विधायक डॉक्टर धन सिंह नेगी ने कहा कि कारगिल दिवस को सादगी से मनाया गया और मेरे द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण भी करवाया गया है जब मैं विधायक बना था तो मैंने टिहरी की जनता से वादा किया था शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा और मेरे द्वारा बोराड़ी में इसका निर्माण किया गया है अब वह बनकर तैयार हो गया है।

यह खबर भी पढ़ें-रुड़की: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 साल से फरार चल रहे बदमाश को पकड़ा

संवाद365/बलवंत रावत

52377

You may also like