टयूशन फीस के अलावा अतिरिक्त फीस मांगी तो होगी सख्त करवाई शिक्षा सचिव ने दिए आदेश

April 24, 2021 | samvaad365

लगातार उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है ऐसे में सभी शिक्षण संस्थान को बंद किया गया है ताकि बच्चे महफूज रह सके । वही ऐसे में अब शिक्षा सचिव भी सख्त नजर आ रहे है । दरसल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि कोई ओर फीस लेने की शिकायत मिलने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य के समस्त शिक्षण संस्थान बंद हैं, ऐसे में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ली जा सकती है।वही जब से प्रदेश में शिक्षण संस्थानों बंद  हुवे है तब से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। लेकिन इस बीच शिकायतें आ रही हैं कि कुछ स्कूल पूरी फीस की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव भी बना रहे हैं। आरोप है कि कुछ स्कूल मासिक फीस को ही ट्यूशन फीस बता रहे हैं। फीस जमा न करने पर कहा जा रहा है कि बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया जाएगा।

ऐसे में शिक्षा सचिव ने ये साफ आदेश दे दिए है कि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने वाले स्कूल केवल टयूशन फीस ले सकते हैं। इसके अलावा वह किसी तरह का कोई अन्य शुल्क नहीं ले सकते। जिन स्कूलों की ओर से ऑनलाइन नहीं पढ़ाया जा रहा है, ऐसे स्कूल किसी भी तरह की फीस नहीं ले सकते हैं। फीस के लिए दबाव बनाने वाले और अन्य मदों में शुल्क लेने वाले स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
आर मीनाक्षी सुंदरम, शिक्षा सचिव

 

60828

You may also like