पिथौरागढ़ में चारों विधानसभा सीटों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

January 16, 2022 | samvaad365

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पिथौरागढ़ के राजकीय महाविद्यालय में जिले की चारों विधानसभा सीटों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। पहले चरण में पीठासीन अधिकारी प्रथम और मतदान अधिकारी प्रथम को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 4 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी के साथ ही सभी प्रतिभागियों को ईवीएम का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा से 400 से 500 मतदान कर्मियों को इस दौरान प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बाद जल्द ही दूसरे और तीसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –सीएम रावत को दरबार में फटकार लगाने वाली रिटायर्ड शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा हुई यूकेडी में शामिल

 

71534

You may also like