श्रीनगर: चार धाम यात्रा के मद्देनज़र यातायात नियमो को तोड़ने वालों पर पुलिस दिखा रही है सकती

May 10, 2022 | samvaad365

श्रीनगर शहर क्षेत्र में यातायात के नियमों का पालन न करने वाले अब सावधान हो जाइये। यात्रा काल को देखते हुए अब श्रीनगर में मित्र पुलिस सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने वालों के साथ मित्रता नहीं दिखायेंगी। पुलिस को राजमार्ग पर कोई भी वाहन नियमों के विरूद्ध खड़ा मिला तो उसे सीधे उठा कर थाना ले जायेगी। जिसमें अभी तक पुलिस श्रीकोट से लेकर श्रीनगर में राजमार्ग पर खड़े करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर महिला थाना ले गयी वहीं पुलिस ने अपने अभियान के पहले दिन 58 चौपहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इसमें 15 वाहनों के चस्पा चालान किये गये जबकि 21 वाहनों का चालान यातायात आईएप द्वारा चालान किया गया। विदित हो कि आगामी मई में से बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा शुरू होनी है। यात्रा काल के दौरान नगर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस अभी से मशक्कत में जुट गयी है।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें- Taj Mahal के 22 कमरों का रहस्य खुलेगा? BJP नेता ने HC में दायर की याचिका, जानें- क्या मांग की

75693

You may also like