ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर Andrew Symonds की रोड एक्सीडेंट में मौत, ऐसा रहा शानदार करियर

May 15, 2022 | samvaad365

 

रविवार की सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर लेकर आयी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिगज क्रिकेटर  Andrew Symonds की रोड एक्सीडेंट में मौत हो  गयी, वो 46 साल के थे। Andrew Symonds विश्व क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट्स में एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे। Andrew Symonds की मौत पर दुनिया के दिगज क्रिकेटर्स ने दुःख जताया है।

 

मंकी गेट विवाद से चर्चाओं में रहे

Andrew Symonds खेल के अलावा भी कई विवादों को लेकर चर्चाओं में रहे, इन्ही में से एक था उनके और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के बीच हुआ मंकी गेट विवाद। टीम इंडिया साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, इसी दौरे के सिडनी टेस्ट में उनके और हरभजन सिंह के बीच बहस हो गयी, Symonds ने आरोप लगाया की हरभजन सिंह ने उन पर नस्लीय टिपणी की है, उन्हें मंकी कहा है। ये मामला सिडनी कोर्ट तक भी पंहुचा लेकिन इसमें कोई सुनवाई नहीं हो पायी क्योंकि इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले।

दिगज क्रिकेटर थे Andrew Symonds

Andrew Symonds ने 2004-08 तक 26 टेस्ट मैच खेले। रन- 1462, औसत- 40.6, 100’s – 2 , 50’s -10, विकेट- 24

ODI (1998-09)- मैच 198 , रन- 5088, औसत-39.8, 100’s – 06, 50’s- 30, विकेट- 133

T20- I (2005-09)- मैच 14  , रन- 337 , औसत-48.1 , 100’s -0 , 50’s- 02 , विकेट- 08

Symonds  ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखरी मैच 07 मई 2009 को पकिस्तान के खिलाफ खेला था।

संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल

 

75885

You may also like