अंकिता हत्याकांड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बयान, हत्यारों को बताया नर पिशाच

October 3, 2022 | samvaad365

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेशभर में आक्रोश व्यापत है। प्रदेश के लोग जगह – जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। अंकिता हत्याकांड को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सामने आया है। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर निशाना साधते हुए उन्हें नर पिशाच बताया है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अंकिता उत्तराखंड की बेटी थी और निश्चित तौर पर अंकिता को न्याय मिलेगा और अंकिता की हत्या के पीछे जो भी आरोपी संलिप्त है उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को हत्यारों द्वारा जिस बेरहमी से मारा गया है वो बेहद दुखद है तथा उन हत्यारों को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंकिता मर्डर केस में शामिल दोषियों को फांसी होगी। बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विपक्षी पार्टियां और सामाजिक संगठन दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी इस मामले की जांच किसी न्यायाधीश की देखरेख में कराने की मांग कर रही है तथा अंकिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग उठा रही है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : Uttarakhand: बस यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रोडवेज बसों के संचालन में आ सकती है दिक्कत

81794

You may also like